19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकंदरा के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों ने की चर्चा

सिकंदरा के विकास और समस्याओं के समाधान को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कैथवारा गांव स्थित मध्य विद्यालय में बैठक हुई.

सिकंदरा. सिकंदरा के विकास और समस्याओं के समाधान को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कैथवारा गांव स्थित मध्य विद्यालय में बैठक हुई. इसमें सिकंदरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व स्थानीय नागरिक शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की मौजूदा समस्याओं की पहचान करना और आगामी विधानसभा चुनाव में एक ऐसा नेतृत्व तय करना था, जो जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतर सके. कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए आयकर विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार पासवान ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे सिंचाई संकट, शिक्षा की समुचित व्यवस्था, रोजगार के अवसरों की कमी और सरकारी योजनाओं की धीमी प्रगति पर विस्तार से चर्चा की. संतोष कुमार पासवान ने कहा कि सिकंदरा जैसे ऐतिहासिक और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाले क्षेत्र को उसके गौरव के अनुरूप पहचान दिलाने की आवश्यकता है. उन्होंने बृहद सिकंदरा के विकास एवं सिकंदरा को अनुमंडल बनाये जाने की पुरजोर मांग दोहराई. साथ ही क्षेत्र के युवाओं के लिए कौशल विकास, स्वरोजगार तथा वित्तीय सहायता से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने की आवश्यकता बतायी. ई. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बैठक को एक सकारात्मक पहल करार देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जनता एक दूरदर्शी, शिक्षित और क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित प्रतिनिधि को चुने, जो न सिर्फ जनसरोकार की बात करे बल्कि उसे धरातल पर उतारने की क्षमता भी रखता हो. बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता संत कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, जयप्रकाश पासवान, उमाशंकर श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया इंद्रदेव यादव, मनोज सिंह, खरडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू सिंह, रामानुज सिंह, गणेश कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel