17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौके पर हुई मौत

थाना क्षेत्र के झाझा-दादपुर-काबर सड़क के कटोरिया बाबा के समीप अनियंत्रित ट्रक ने पैदल चल रही एक बुजुर्ग महिला को रौंद दिया.

ट्रक लेकर फरार हुआ चालक, छानबीन में जुटी पुलिस

झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-दादपुर-काबर सड़क के कटोरिया बाबा के समीप अनियंत्रित ट्रक ने पैदल चल रही एक बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. इस कारण घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना राहगीरों ने आसपास के लोगों को दिया. देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को भी सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह व अन्य लोगों को घटनास्थल पर भेजा. शव की पहचान करहरा गांव निवासी पोखन यादव की 60 वर्षीय पत्नी बिसनी देवी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना परिजन को दी गयी है. शव को देखते ही परिजन का रो-रोकार बुरा हाल है. परिजन ने बताया कि वह किसी काम से दादपुर गयी थी और काम कर घर लौट रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि घटना को लेकर छानबीन की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. फरार ट्रक चालक व ट्रक की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel