जमुई. मुंगेर विश्वविद्यालय की अधिसूचना के द्वारा आदेश पारित होने के बाद सरस्वती अर्जुन एकलव्य स्नातक महाविद्यालय शासी निकाय का गठन किया गया है. इसे लेकर सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दयानंद प्रसाद गुप्ता के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है. प्राचार्य ने बताया कि इस शासी निकाय में जमुई की क्षेत्रीय विधायक श्रेयसी सिंह को अध्यक्ष व सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ रामानंद प्रसाद भगत को शिक्षाविद सह सचिव बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा स्थाई शासी निकाय गठित कमेटी बनाई जाने के बाद महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल बना है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इससे महाविद्यालय का विकास व वर्ग व्यवस्था बेहतर होगी. शासी निकाय के गठन होने से महाविद्यालय के प्राचार्य सहित प्रख्याता डॉ निरंजन कुमार दुबे, प्रो संजय वर्णवाल, प्रो हर्ष राज, त्रिपुरारी पांडेय, संजय कुमार सहित अन्य प्रोफेसर एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने इसे लेकर खुशी जताई है तथा उन्होंने विश्वविद्यालय के इस निर्णय को स्वागत योग्य बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

