लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर में शराब पीकर एक व्यक्ति अपने घर में ही माता पिता के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते पकड़ा गया. पिता ने 112 को डायल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस गिरफ्तार कर उसे थाने ले आयी. इस बाबत पीड़ित ने मामला दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन किया है, पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए कानूनी प्रक्रिया कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना आनंदपुर गांव निवासी मदन पंडित पिता स्व काली पंडित के घर घटी थी. मदन पंडित का बेटा जवाहर पंडित ने बीते शुक्रवार को शराब पीकर अपने माता पिता के साथ गाली-गलौज कर रहा था. मना करने पर वह मारपीट करने लगा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है