जमुई. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन राजद परिवार ने समारोह पूर्वक मनाया. राजद प्रधान कार्यालय परिसर में केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की लंबी उम्र की कामना की गयी. इसके उपरांत सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्ल्ड बैंक में रक्तदान शिविर का उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद व राजद जिलाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव ने संयुक्त रूप से किया. रक्तदान शिविर के उपरांत सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल का भी वितरण किया गया. मौके राजद के वरिष्ठ नेता रबिन्द्र मंडल, समाजसेवी अशोक कुमार कुशवाहा, प्रधान महासचिव मुरारी राम, विजय यादव , झगरु यादव, रविकांत रवि, मो अमन सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

