प्रतिनिधि, झाझा विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर सीएचआइ गिरीश कुमार सिंह ने रेलवे यात्रियों के बीच जुट का थैला का वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया. सीएचआइ श्री सिंह ने रेल यात्रियों को जागरूक करते हुए पर्यावरण को शुद्ध रखने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पर्यावरण से हमें सबकुछ मिलता है. लेकिन हमलोग पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं. पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए सबसे पहले सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा. उसके बाद सूखा व गीला कचरा को अलग -अलग डस्टबिन में रखना चाहिए. सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले हानियों के बारे में सीएचआइ ने पूर्ण जानकारी दी. और लोगों के बीच थैला वितरण कर बताया कि अपने घर से कोई सामग्री खरीदारी करने के लिए जाते हैं तो प्लास्टिक का उपयोग न करें. उन्होंने रेलायात्रियों से कहा कि स्वयं जागरूक हों और दूसरों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए जागरूक करें. इससे न सिर्फ हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा,बल्कि प्रदूषण से भी बचाव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

