8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को जल्द ही मिलेंगे सहायक उपकरण

प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को उनके जरूरत के सहायक उपकरण जल्द ही मिलेंगे.

सोनो. प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को उनके जरूरत के सहायक उपकरण जल्द ही मिलेंगे. जमुई सांसद अरुण भारती के प्रयास से राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) द्वारा जिले भर में पंजीयन शिविर लगाया जा रहा है. सोमवार को एलिम्को ने सोनो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में शिविर लगाकर पंजीयन कार्य को किया. हालांकि, प्रचार के अभाव में कम लोग ही पंजीयन करवाने पहुंचे थे. एलिम्को के पीएनओ पदाधिकारी सुदीप जैना और सोनू कुमार के साथ मौजूद डाटा ऑपरेटर शिविर में आए दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया और उपकरण के संदर्भ में उन्हें जानकारी दी. शिविर का निरीक्षण करने के लिए लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह और प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सांसद अरुण भारती का लक्ष्य है कि कम से कम जिला के तीन हजार दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक को सहायक उपकरण का लाभ मिले. इसके लिए लगातार शिविर लगाकर पंजीयन किया जा रहा है. इससे पूर्व बीते मई माह में भी ऐसे ही शिविर का आयोजन किया गया था, लेकिन गर्मी की वजह से कम लोगों के पंजीयन होने के कारण सांसद अरुण भारती ने एलिम्को को पत्र लिखकर पूरे जिला के विभिन्न प्रखंडों में पुनः शिविर लगाकर लाभुकों के पंजीयन करवाने का आग्रह किया था. इस आलोक में सोमवार को सोनो में शिविर लगा. इसमें 15 दिव्यांग और 13 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन हुआ. पंजीकृत दिव्यांगों को उनकी जरूरत के मुताबिक उपकरण मिलेंगे वहीं पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को भी कमर का बेल्ट, घुटना का बेल्ट, कमोड व अन्य उपकरण मिलेंगे. मौके पर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह व प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह के अलावे सुधाकर सिंह, चंदन साव, अमित सिंह, पल्लव कुमार, जाम सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

प्रचार के अभाव लाभुकों की उपस्थिति रही कम, प्रशासन पर उदासीनता का आरोप

शिविर में लाभुकों की उपस्थिति काफी कम रही जिससे न सिर्फ एलिम्को के लोग बल्कि शिविर का निरीक्षण करने आए लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह भी काफी निराश हुए. उन्होंने बीडीओ सहित स्थानीय प्रशासन पर इस शिविर को लेकर उदासीन रवैया बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिविर को लेकर प्रचार करना था जो नहीं किया गया. इससे क्षेत्र के काफी दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण नहीं ले पाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel