बरहट. महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में बाबा भोलेनाथ के जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया. संध्या 7:00 बजे मंदिर से ढोल-बाजा के साथ बाबा भोलेनाथ की बरात निकली निकाली गयी. बरात पत्नेश्वर धाम से निकलकर पतौना चौक, मलयपुर बस्ती, मलयपुर शिवाला मंदिर, बरहट मोड़ होते हुए खैरमा गांव पहुंची. खैरमा में भक्तों ने बाबा भोलेनाथ की बारात में शामिल होकर फिर से पत्नेश्वर धाम मंदिर का रुख किया. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार और बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव की देखरेख में पुलिस बल तैनात था. पत्नेश्वर धाम मंदिर के सचिव और व्यवस्थापक राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में मंदिर के पुजारियों ने विवाह संपन्न कराया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है