जमुई. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के मंझियानी गांव से मंगलवार को पांच लोग उमरा करने के लिए रवाना हुए हैं. उमरा के जाने से पूर्व गांव में एक मिलाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त मिलाद में आस-पास के दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए और उमरा के लिए जाने वाले लोगों से मुलाकात की. मदरसा मुखतारुल उलूम महिसौड़ी के मौलाना फारूक अशरफी ने बताया कि मंझियानी गांव से एक ही परिवार के पांच लोग उमरा के लिए मक्का-मदीना के लिए रवाना हो रहे है. जिसमे डॉ अब्दुल सत्तार साहब, उनकी अहलिया, मौलाना रिजवान अहमद और उनकी अहलिया के साथ उनकी मां शामिल है. इस अवसर पर मौलाना फारूक अशरफी, मौलाना मोइन कादरी, मुफ़्ती शाहिद रज़ा, मौलाना गुलाम जिलानी, मौलाना युनिस रज़ा, मौलाना शमसिर रज़ा, मौलाना फहीम, मौलाना मुस्लिम, हाफिज महबूब, हाफिज अयूब, मौलाना अनवर, मौलाना अब्दुल बाजिद, मौलाना हसन, मौलाना अश्ज़द, मौलाना साबिर सहित काफी संख्या में उलेमा और ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

