8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी सेनानियों ने की सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग

1974 के ऐतिहासिक छात्र आंदोलन में भाग लेने वाले जेपी सेनानियों ने एक बार फिर सरकार से पेंशन और अन्य सुविधाओं में वृद्धि की मांग की है.

खैरा. 1974 के ऐतिहासिक छात्र आंदोलन में भाग लेने वाले जेपी सेनानियों ने एक बार फिर सरकार से पेंशन और अन्य सुविधाओं में वृद्धि की मांग की है. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में जहां छात्र आंदोलन से जुड़े सेनानियों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक की सम्मान पेंशन दी जा रही है, वहीं बिहार में यह राशि काफी कम है. ऐसे में सभी राज्यों में समान पेंशन लागू होनी चाहिए. जेपी सेनानियों ने मांग की है कि उन्हें रेल यात्रा में विधायक की तरह कूपन सुविधा मिले, ताकि वे और उनके एक सहचर साथ में यात्रा कर सके. इसी तरह बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में भी सेनानियों के साथ एक सहचर को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जानी चाहिए. जमुई जिला जेपी सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष शिवनंदन सिंह, रंजन सिंह, राजेश सिंह, श्याम सुंदर सिंह, सियाराम मंडल और भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार सरकार को चाहिए कि वह सेनानियों की पेंशन बढ़ाए और उन्हें वह सभी सुविधाएं प्रदान करे, जिनका वे हकदार हैं. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि आपातकाल के दौरान भूमिगत रहकर आंदोलन में भाग लेने वाले छात्रों को भी सभी सरकारी सुविधाएं मिलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel