जमुई. सदर अस्पताल में गुरुवार शाम इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान मुंगेर जिले के भदौरा गांव निवासी रुस्तम कुमार की 32 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के मटिया गांव के समीप महिला गिरी हुई थी. किसी ने उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार को घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर परिजन को शव सौंप दिया है. परिजन ने बताया कि महिला के पति पंजाब में मजदूरी करता है. महिला बिना कुछ बताये घर से निकली थी. वह मटिया कब और कैसे पहुंच गयी फिलहाल पता नहीं चल सका है. वहीं महिला की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

