चकाई. धनतेरस के मौके पर शनिवार को चकाई बाजार सहित सभी कस्बे बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान बर्तन की दुकानों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ देखी गयी. खास कर महिलाओं में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखी गयी. सोना, चांदी के भाव महंगा होने के बावजूद लोगों ने सामर्थनुसार खरीदारी की. इसके अलावे चकाई बाजार में स्थित कई बाइक, स्कूटर की दुकानों में भी भारी भीड़ दिखी. धनतेरस के मौके पर दर्जनों बाइकों की खरीद-बिक्री की गयी. मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोने चांदी के जेवरात, बर्तन, बाइक, कार आदि खरीदना काफी शुभ माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

