फोटो 7 मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु. प्रतिनिधि, चकाई बासंतिक नवरात्र के महाअष्टमी पर प्रखंड के तीनघरा स्थित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए शनिवार अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान दर्जनों की संख्या में मन्नत पूरा होने पर श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में दंडवत किया व कई श्रद्धालुओं ने मंदिर के प्रांगण में कुंवारी कन्या व ब्राह्मण ज्योनार करवाया. वहीं मां दुर्गा के मंदिर का पट बीते शुक्रवार देर रात प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत खोल दिया गया था. इस नवरात्र में एक तिथि क्षय होने के कारण शुक्रवार को ही षष्ठी व सप्तमी तिथि का समावेश होने के कारण मां दुर्गा की प्रतिमा को बीते शुक्रवार को ही पिंडी पर स्थापित कराया गया. वहीं शनिवार रात्रि निशाबली के मौके पर मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा को बकरे की बलि चढ़ाई जायेगी. रविवार को सुबह मंदिर प्रांगण में नवमी की बलि कराई जायेगी. सोमवार विजयादशमी की रात मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा. ये जानकारी मंदिर पूजा समिति के सदस्य गोखुल पांडेय ने दी. इस मौके पर मंदिर परिसर में लगे चार दिवसीय मेला का भी श्रद्धालुओं ने जम कर लुत्फ उठाया व मेले में बिक रहे विभिन्न तरह के सामानों की खरीदारी करते हुए लजीज मिठाइयों का भी आनंद उठाया. वहीं मेले में किसी भी अप्रिय घटना से निबटने हेतु बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है