जमुई. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री नवीन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र सिकंदरा (सुरक्षित) 240, जमुई 241, झाझा 242, चकाई 243 के आरओ व उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील व उत्तरदायित्वपूर्ण है. सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव पूर्णतः पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बैठक में जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, क्रिटिकल बूथों तथा बॉर्डर इलाकों की विस्तृत समीक्षा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाए तथा निरंतर निगरानी रखी जाए. उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेब-कास्टिंग की व्यवस्था होगी ताकि हर बूथ की लाइव मॉनिटरिंग संभव हो सके. वीटीआर व एएसडी सूची पर चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित आरओ अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशीलता का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करें और एएसडी सूची का अद्यतन कार्य शीघ्र पूर्ण करें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन की किसी भी गतिविधि में कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों की नियमित समीक्षा करें और किसी भी समस्या या विशेष परिस्थिति की जानकारी तुरंत जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दें. बैठक में चारों विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

