18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमिहीनों को मिली भूमि पर किया कब्जा, लोग पहुंचे अंचल कार्यालय

प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत के तत्वाडीह तुरी टोला में बिहार भूदान कमेटी द्वारा भूमिहीन लोगों को दी गई 50-50 डिसमिल जमीन पर जबरन दबंगों द्वारा कब्जा जमाने व जमीन को जोतने का प्रयास किया.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत के तत्वाडीह तुरी टोला में बिहार भूदान कमेटी द्वारा भूमिहीन लोगों को दी गई 50-50 डिसमिल जमीन पर जबरन दबंगों द्वारा कब्जा जमाने व जमीन को जोतने का प्रयास किया. निराश जमीन मालिकों ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को रखा. ग्रामीण भगिया देवी, भीम तुरी, देवा तुरी, अनिता देवी आदि ने बताया कि हमलोगों को लंबे प्रयास के बाद 5 साल पूर्व बिहार भूदान कमेटी द्वारा सर्वे कर भूमिहीनों को अपना मकान बनाने के लिए 50-50 डिसमिल जमीन दिया गया था. लेकिन कुछ लोगो द्वारा उक्त जमींन पर बीते गुरुवार रात्रि को हल जोतकर व जेसीबी चलाकर जबरन उसपर दीवार बना रहा है. जब हमलोग ने उसे काम करने से मना किया तो वे लोह हमलोगो के साथ गाली-गलौज करने लगा व जमींन को अपनी जमीन बताकर हमलोगों को जान मारने की धमकी देते हुए भगा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सैंकड़ों लोगों को बिहार भूदान कमेटी की ओर से जमीन दिया गया है. लोग जमीन का लगान रशीद भी कटा रहा है. इसके बावजूद भी जबरन जमीन कब्जा करने में कुछ दबंग किस्म के लोग अपनी जमीन बताकर जमीन पर दीवार देने का काम कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि इसे लेकर थाना को भी सूचना दिया गया. अंचलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंप कर उनसे न्याय की गुहार लगाने के लिए अंचल कार्यालय पहुंचे हैं. सीओ के अनुपस्थित रहने के कारण ग्रामीण ज्ञापन नहीं दे पाए. प्रभारी अंचलाधिकारी रविकांत ने बताया कि शनिवार को जनता दरबार में उक्त ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुनी जाएगी. जरूरत पड़ी तो जमीन पर जाकर मुआयना भी किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel