21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी सूरत में बाल श्रम बर्दाश्त नहीं होगा : डीएम

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय परिसर से "बाल श्रम निषेध रथ " को डीएम श्रीनवीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जमुई. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय परिसर से “बाल श्रम निषेध रथ ” को डीएम श्रीनवीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में बाल श्रम निषेध शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की थीम थी प्रगति स्पष्ट है, लेकिन अभी और काम किया जाना बाकी है, आइए प्रयासों में तेजी लाए. डीएम ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया और बाल श्रम निषेध पर उत्कृष्ट चित्रांकन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. श्रम अधीक्षक रतीश कुमार ने बताया कि जिले में बाल श्रम उन्मूलन के लिए सघन छापेमारी जारी है. नियमों के उल्लंघन पर नियोजकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विमुक्त बच्चों को आर्थिक सहायता व पुनर्वास भी प्रदान किया जा रहा है. सभी विभागों में शपथ पत्र भरवाये गये. वहीं पुलिस अधिकारियों और बलों ने भी शपथ ली. ग्रामीण व प्रखंड स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीएम ने नियोजकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बाल श्रम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा. साथ ही सभी से बाल श्रम मुक्त समाज बनाने में सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel