15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शहर में चलाया स्वच्छता अभियान

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने रविवार को शहर में विशेष स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया. अभियान की शुरुआत श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से हुई, जो कचहरी चौक, महाराजगंज होते हुए पुरानी बाजार तक चला.

जमुई. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने रविवार को शहर में विशेष स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया. अभियान की शुरुआत श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से हुई, जो कचहरी चौक, महाराजगंज होते हुए पुरानी बाजार तक चला. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथों में झाड़ू और सफाई सामग्री लेकर सड़क और गलियों की सफाई किए. अभियान में नगर परिषद उपाध्यक्ष नीतीश कुमार, व्यवसाय संघ अध्यक्ष सुनील कुमार वर्णवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, व्यापारी तथा स्थानीय नागरिक शामिल हुए. सफाई के दौरान सभी ने नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. नगर परिषद उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि सफाई को लेकर जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, तब तक शहर स्वच्छ नहीं बन सकता. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि घर-घर जागरूकता फैलाना जरूरी है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया कि दुर्गा पूजा शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व हैं, ऐसे समय में स्वच्छता का विशेष महत्व है. इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि वे बाजारों और गलियों को साफ रखें. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ सफाई करना ही नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझाना भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel