11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहियारी पंचायत में लगा शिविर, रैयतों ने दिया आवेदन

प्रखंड क्षेत्र में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण आ रहे हैं.

सोनो . प्रखंड क्षेत्र में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण आ रहे हैं. प्रखंड की दहियारी पंचायत के पंचायत भवन में लगे शिविर में बुधवार को काफी लोग पहुंचकर अपनी जमीन संबंधित त्रुटियों के सुधार हेतु आवेदन दिया. दहियारी के अलावे छुछनरिया, रजौन, बलथर, लखनकियारी, बेलंबा पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा प्रथम शिविर का आयोजन किया गया. दहियारी पंचायत के राजस्व कर्मचारी निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सोनो अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष के नेतृत्व में उक्त शिविर को लगाया गया है जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों के द्वारा जमीनी संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया है. प्राप्त आवेदन की जांच के बाद जमाबंदी, रकवा ,खाता, खसरा का मिलन किया जाएगा. प्राप्त आवेदन में रजिस्टर टू से मिलान कर त्रुटि पाए जाने पर जमीन मालिक से संपर्क कर सुधार की प्रक्रिया की जाएगी. इस मौके पर उपस्थित राजस्व कर्मचारी निशांत कुमार , पंचायत रोजगार सेवक मनोज कुमार सुमन, ग्राम कचहरी के सचिव सरस्वती कुमारी, विकास मित्र संतोष रविदास व टोला सेवक जीतन राय हांसदा, जोनेस मरांडी, सुनील रजक सहित काफी संख्या में ग्रामीणों भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel