25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूड़ी वैश्य अधिकार महा सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान

आठ जून को बापू सभागार में आयोजित होने वाले सूड़ी वैश्य अधिकार महा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को हरिओम टावर लक्ष्मीपुर में बैठक हुई.

लक्ष्मीपुर. आठ जून को बापू सभागार में आयोजित होने वाले सूड़ी वैश्य अधिकार महा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को हरिओम टावर लक्ष्मीपुर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विभूति मंडल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में सूंड़ी वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष राधेश्याम साह, सचिव भरत मंडल, राजकुमार साह महा सम्मेलन के जिला संयोजक शंभू प्रसाद मंडल सह संयोजक संजय सौरभ के अलावे काला पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल, राजेश मंडल उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक शंभू प्रसाद मंडल ने कहा कि सूड़ी वैश्य समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए आगामी आठ जून को पटना स्थित बापू सभागार में एक बैठक होने वाली है. इसमें जमुई जिले से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में हमलोगों ने लक्ष्मीपुर, नाजारी तथा गोड़ी गांव के लोगों के साथ भी बैठक का आयोजन किया है. आप सबों से अपील है कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लक्ष्मीपुर प्रखंड से काफी संख्या में पटना चलें और महा सम्मेलन सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि बापू सभागार में होने वाली बैठक को जिलाध्यक्ष राधेश्याम साह, संजय सौरभ तथा काला के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सूड़ी वैश्य समाज को सरकार हमेशा से छलने का काम करते आ रही है. हमलोगों के वाजिब हक देने से मुकर रही हैं. इस बार हमलोग अपने हक को लेकर रहेंगे. जिससे सूड़ी वैश्य समाज को शैक्षणिक, राजनीतिक, तथा आर्थिक विकास होगा. इस मौके पर शमशेर मंडल, निरंजन मंडल, शशि कुमार, बीरेंद्र मंडल, कृपा दयाल, गोरेलाल मंडल, रौशन कुमार, राजेंद्र मंडल, दिवाकर मंडल, विजय मंडल, संजय मंडल, सोनू मंडल, शंकर मंडल, पीयूष कुमार, टिंकू मंडल तथा रवि मंडल के अलावे काफी संख्या में सूड़ी वैश्य समाज के लोग शामिल थे. सभी ने एक स्वर से महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पटना के बापू सभागार में प्रखंड से पांच सौ से अधिक लोग जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel