14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदेश में धड़ल्ले से शराब की हो रही है खरीद-बिक्री: नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, शराब बंदी को लेकर एनडीए सरकार पर जमकर बरसे

जमुई. बिहार में शराबबंदी सिर्फ कागजों पर ही है, प्रदेश में जहरीली शराब पीने से कई लोगों मौत हो चुकी है. कई लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी भी खो दी है. उक्त बातें कार्यकर्ता संवाद यात्रा में जमुई पहुंचे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बुधवार को सिवान जिले में पुन: इतनी बड़ी घटना हुई है. लेकिन प्रदेश सरकार ने अबतक पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना भी प्रकट नहीं की है. बिहार में शराबबंदी सिर्फ कागजों पर ही है, हर जगह शराब उपलब्ध हो रही है. इस मामले में सत्ता संरक्षण में अपराध किया जा रहा है. शराब से लोग मर नहीं रहे हैं बल्कि हम कह सकते हैं उनकी हत्या की गयी है. प्रदेश में धड़ल्ले से शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है, लेकिन एक भी पदाधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. सिर्फ गरीब लोगों पर ही कार्रवाई की जा रही है. सत्ता में जो लोग बैठे हैं उन लोगों को जवाब देना चाहिये कि यह किस प्रकार की शराबबंदी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री कभी भी इस तरह के गंभीर विषय पर कुछ नहीं बोलते हैं. केवल समीक्षा बैठक का ढोंग कर और फोटो खिंचवा प्रेस में रिलीज डलवा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी हाल के दिनों में होम डिपार्टमेंट की मीटिंग हुई थी, तो उस बैठक में डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी अनुपस्थित थे, यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाल है. प्रदेश में अपराध, हत्या, लूट, डकैती की घटना चरम पर है. इन पर नियंत्रण करने में सरकार विफल हो रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा निकाली जा रही हिंदू स्वाभिमान यात्रा के बाबत तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है. प्रदेश की जनता को यह भी पता नहीं है कि उनके पास कौन सा मंत्रालय है. लोगों का ध्यान भटकाने को लेकर उनके द्वारा अनाप-शनाप कार्य किया जाता है. समय आने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को यहां की जनता जबाब देगी. इस दौरान राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, एमएलसी अजय कुमार सिंह के साथ-साथ कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel