28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरनारायणपुर में 30 करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य शुरू

जिले के हरिनारायणपुर के समीप उलाइ नदी पर 30 करोड़ की लागत से 368 मीटर लंबे उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य बुधवार को शुरू हो गया.

जमुई . जिले के हरिनारायणपुर के समीप उलाइ नदी पर 30 करोड़ की लागत से 368 मीटर लंबे उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य बुधवार को शुरू हो गया. इस पुल के निर्माण से गिद्धौर, झाझा सहित जमुई विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी हिस्से के लोगों को जिला मुख्यालय तक आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी. विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही सिकरिया पुल से हरिनारायणपुर तक सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिससे अब लास्ट माइल कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित हो गयी है. यह पुल जमुई विधानसभा के लिए एक और महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा. इससे पहले क्षेत्र में सिकरिया पुल, गारो नवादा पुल और गढ़वा कटौना पुल का निर्माण हो चुका है. अब हरिनारायणपुर पुल बनने से जमुई विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी भाग, जो नदियों से घिरा है, वहां के गांव-गांव तक सड़क मार्ग से आवागमन के कई विकल्प खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ एनडीए की डबल इंजन सरकार की दूरदर्शी सोच और सबका साथ, सबका विकास की नीति का परिणाम है. उन्होंने कहा कि यह पुल न सिर्फ भौगोलिक दूरी को कम करेगा, बल्कि विकास की रोशनी को समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्ग तक पहुंचायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel