गिद्धौर . क्षेत्र संख्या 242 झाझा विधानसभा में आगामी 11 नवंबर को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम बीएलओ कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीएलओ को इसीआइ नेट एप के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान सभी बीएलओ के मोबाइल फोन में एप इंस्टॉल कराया गया तथा बूथों पर वास्तविक अभ्यास (मॉक ड्रिल) भी कराया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इसीआइ नेट एक यूनिफाइड प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से मतदाताओं को वोटर कार्ड से संबंधित सभी सुविधाएं एक क्लिक पर मिलती हैं. नाम खोजने, फॉर्म आवेदन की स्थिति जानने, और शिकायत दर्ज करने जैसी सुविधाएं भी इस एप के जरिये संभव हैं. बैठक में यह भी बताया गया कि 12डी प्रपत्र के माध्यम से विकलांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए घर-घर जाकर मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी 67 मतदान केंद्रों पर इसीआइ नेट एप के जरिये मॉक ड्रिल अभ्यास भी कराया गया. बैठक में बीएलओ राजकिशोर साव, ब्रजेश कुमार सिंह, प्रदीप रजक, कुमार परवेज, शिवशंकर पांडेय, अशोक पासवान और राजेश कुमार पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

