सोनो. थाना क्षेत्र के सोनो-चरकापत्थर मार्ग के बरनार काजवे पर शनिवार की देर शाम बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. घायलों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो ले जाया गया. एक घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसे पटना रेफर किया गया है. बताया जाता है कि शनिवार को चुरहेत का चंदन सिंह सोनो से पैदल अपने घर चुरहेत जा रहा था. जैसे ही वह बरनार नदी पर बने काजवे पर पहुंचा, तभी पीछे से बाइक से जा रहे महेश्वरी के छोटू कुमार ने उसे ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद छोटू पुल पर गिर गया. इसी दौरान चुरहेत की ओर से आ रही दूसरी बाइक ने पुल पर गिरे छोटू को ठोकर मार दी. छोटू के सिर में चोट लगी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से छोटू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जमुई, फिर पटना रेफर कर दिया गया.
बरनार पुल पर अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
एक घायल की हालत चिंताजनक, पटना रेफर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement