15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भदवरिया गांव अंधेरे में, अभाविप ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलयाडीह पंचायत का भदवरिया गांव पिछले एक महीने से अंधेरे में डूबा हुआ है. नल-जल योजना के तहत पीएचईडी विभाग द्वारा नाला खुदाई के दौरान बिजली के चार पोल और तार क्षतिग्रस्त हो जाने से पूरे गांव की आपूर्ति बाधित है.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलयाडीह पंचायत का भदवरिया गांव पिछले एक महीने से अंधेरे में डूबा हुआ है. नल-जल योजना के तहत पीएचईडी विभाग द्वारा नाला खुदाई के दौरान बिजली के चार पोल और तार क्षतिग्रस्त हो जाने से पूरे गांव की आपूर्ति बाधित है. ग्रामीण दिनेश यादव, बबलू सोरेन, सुनील किस्कू आदि ने बताया कि शाम ढलते ही गांव घोर अंधकार में डूब जाता है. इससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. महिलाएं और बुजुर्ग को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. समस्या को लेकर अभाविप कार्यकर्ता एवं छात्र नेता कार्तिक कुसुम यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विद्युत आपूर्ति को ले सहायक विद्युत अभियंता को सौंपा गया. साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि उच्चाधिकारियों को भी भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अविलंब यदि इस पर कार्यवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर हीरो हेंब्रम, सिद्धू टुडू, बीरबल मरांडी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel