17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेफरल अस्पताल प्रबंधक का सीएचओ से घूस मांगने का ऑडियो वायरल

लहावन स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ से घूस मांगने का ऑडियो वायरल होने के कारण अस्पताल चर्चा में है.

चंद्रमंडीह . अपनी कुव्यवस्था के लिए चर्चित चकाई का रेफरल अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार किसी मरीज के इलाज को लेकर नहीं, बल्कि अस्पताल के प्रबंधक द्वारा लहावन स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ से घूस मांगने का ऑडियो वायरल होने के कारण अस्पताल चर्चा में है. हालांकि प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल ऑडियो में अस्पताल प्रबंधक महेंद्र प्रसाद सीएचओ से वेतन भुगतान के एवज में मई माह के वेतन की मांग कर रहा है. जब सीएचओ कहता है कि किस बात का पैसा तो प्रबंधक बोलता है कि मई माह का वेतन भी दे रहा हूं. इससे पार्टी भी हो जायेगी और मेरा भी हो जायेगा. जब सीएचओ कहता है कि मई माह में तो 15 दिन गायब रहा हूं और इतना सारा पैसा कैसे दे दूं, तो प्रबंधक अच्छा ठीक कहकर फोन काट देता है. हालांकि प्रबंधक शुरुआत में पैसे की जगह फोटो शब्द का प्रयोग करता है. लेकिन सीएचओ इस बात को स्पष्ट कर देता है कि फोटो का मतलब पैसा ही है. कहा जा रहा है कि अस्पताल के कर्मी प्रबंधक महेंद्र प्रसाद कि कार्यशैली से काफी परेशान रहते हैं. साथ ही सभी से प्रत्येक माह अवैध वसूली भी करते हैं. नाम नहीं छापने के शर्त पर कई कर्मियों नें बताया कि पैसा नहीं देने पर प्रबंधक कार्रवाई का धौंस देते हैं. खासकर अनुबंधकर्मी कार्रवाई की डर से उनका विरोध नहीं कर पाते हैं. लेकिन इस बार लहावन सीएचओ नें ऑडियो वायरल कर अस्पताल प्रबंधक की पोल खोलकर रख दी है. प्रबंधक महेंद्र प्रसाद नें बताया कि सीएचओ की नई-नई शादी हुई है. शादी के बाद उसने पार्टी देने की बात कही थी. इसी को लेकर हमने अस्पताल के प्रभारी सर एवं अन्य अन्य लोगों की उपस्थिति में उनसे फोन कर कहा कि तुम्हारे पार्टी में विलंब हो रहा है. मई माह का वेतन मिल रहा है, आपस में पार्टी कर लो. और कोई बात नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel