झाझा. थाना क्षेत्र के कानन गांव में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति के आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर उसके साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. घायल की पहचान कानन गांव निवासी नाथो यादव के रूप में हुई है. परिजनों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य लाया. उपस्थित चिकित्सक ने बेहतर प्राथमिक उपचार किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल के पुत्र नीतीश यादव ने बताया कि जमीन विवाद मेरे चाचा सुरेश यादव और चचेरा भाई कामदेव यादव से हुआ. जिसको लेकर दो दिन पूर्व पंचायती भी हुआ. जिसमें कोई भी आपसी झगड़ा नहीं करने पर सहमति बनी. लेकिन बीते गुरुवार की शाम जब मेरे पिता गांव की नदी की ओर गया तो छोटा चचेरा भाई ने मेरे पिता के आंख में मिर्च की पाउडर डालकर उसके बाद लोहे के रॉड से मारपीट कर हाथ तोड़कर घायल कर दिया.घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.थानाध्यक्ष संजय सिंह ने छानबीन की बात बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

