झाझा. थाना क्षेत्र के बालियाडीह गांव से एक बाइक की चोरी हो गई. इसे लेकर थाना में आवेदन देते हुए बालियाडीह गांव निवासी भोला यादव की पत्नी आरती देवी ने बताया कि बीते बुधवार रात्रि मेरे पति बाइक को घर के बाहर लगाकर सोने चले गए. सुबह जगे तो देखा बाइक गायब है. आसपास के लोगों से पूछताछ की. बाइक का कुछ पता नहीं चला. तभी हमलोग थाना में आवेदन दिए हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

