जमुई . जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 10 दिसंबर से जिलेभर में विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है. बुधवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जमुई नगर परिषद, झाझा नगर परिषद, सिकंदरा नगर पंचायत, अलीगंज, चकाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे अतिक्रमण की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई. डीएम श्री नवीन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्रों में पहले से प्रचार-प्रसार कर लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की जाए, ताकि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि से प्रशासन जिले की महत्वपूर्ण सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई शुरू करेगा. बैठक में अपर समाहर्ता रवि कांत सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता नागमणि वर्मा, यातायात डीएसपी, नगर परिषद जमुई व झाझा के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी जमुई सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

