10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरुणा गांव में गूंज रहा बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा

प्रखंड अंतर्गत मंजोष पंचायत के बरुणा गांव में इस बार चुनाव से पहले ही बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा गूंजने लगा है.

सिकंदरा . प्रखंड अंतर्गत मंजोष पंचायत के बरुणा गांव में इस बार चुनाव से पहले ही बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा गूंजने लगा है. करीब 700 से अधिक मतदाताओं वाले इस गांव के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र की दूरी और प्रशासनिक उदासीनता से नाराज होकर वोट बहिष्कार का एलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि बरुणा गांव के मतदाताओं को वोट डालने के लिए करीब आठ किलोमीटर दूर नारायणपुर गांव जाना पड़ता है. हालांकि एक पैदल मार्ग से दूरी कुछ कम है, लेकिन उस रास्ते में आहर का पानी पार करना पड़ता है. इस कारण बूथ तक पहुंचना लगभग असंभव हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस गंभीर समस्या की शिकायत बीडीओ से लेकर डीएम तक की गयी, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. लगातार अनदेखी से आहत होकर अब ग्रामीणों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. गांव के कई प्रमुख स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है मेरे गांव में मतदान केंद्र नहीं होने के कारण हम सभी ग्रामवासी लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग नहीं ले सकते हैं. ग्रामीण गोपाल यादव, नंदू राम, भुनेश्वर यादव, मुसहरु राम, अंजय चौरसिया सहित कई लोगों ने बताया कि बरुणा गांव के सैकड़ों मतदाता वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं. मतदान के दिन महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता नारायणपुर तक नहीं पहुंच पाते, जिसके कारण बरुणा गांव में मतदान प्रतिशत बहुत कम रह जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, लेकिन जब हमारे गांव की आवाज नहीं सुनी जा रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि विधानसभा चुनाव से पहले बरुणा गांव में स्थायी मतदान केंद्र स्थापित करे, ताकि गांव के सभी मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो बरुणा गांव के लोग इस बार चुनाव में संपूर्ण बहिष्कार करेंगे और किसी भी दल के प्रचार-प्रसार को गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे. ग्रामीणों का स्पष्ट संदेश है कि हमारे गांव में बूथ नहीं तो तभी वोट नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel