गिद्धौर . प्रखंड अंतर्गत सेवा गांव में बुधवार देर संध्या एक भव्य समारोह के बीच अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. करीब 1.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस आधुनिक अस्पताल भवन का शिलान्यास झाझा के विधायक दामोदर रावत ने किया. शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही. मौके पर विधायक श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने को लेकर सतत प्रयासरत है. सेवा जैसे सुदूरवर्ती इलाके में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण इसी सोच का एक ठोस उदाहरण है. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के निर्माण से आसपास के गांवों के लोगों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. प्राथमिक उपचार से लेकर जरूरी चिकित्सकीय सुविधाएं यहीं उपलब्ध होंगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि भवन निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा किया जायेगा. समारोह को जदयू नेता शैलेन्द्र रावत, राजेन्द्र रावत, पूर्व मुखिया बोधनारायण रावत, रामचंद्र पासवान, अनीता मंडल, प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रंजीत साह, मुखिया रामाशीष साह, दिनेश मंडल, जयनंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह तोमर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. सभी ने राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया. ग्रामीणों ने भी अस्पताल भवन निर्माण को लेकर खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा. समारोह में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

