8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : डीएम

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को डीएम श्रीनवीन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई.

जमुई . समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को डीएम श्रीनवीन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई. बैठक में जिले के सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई. डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन अधिक से अधिक जनसुनवाई करें और प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय है. बैठक की शुरुआत निर्वाचन विभाग की समीक्षा से हुई. श्रावणी मेला की तैयारियों की चर्चा करते हुए चकाई बीडीओ को निर्देश दिया गया कि शिविर स्थलों पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. डीएम ने डॉ आंबेडकर समग्र अभियान के तहत चल रही योजनाओं, उज्ज्वला योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, आधार कार्ड इत्यादि की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने एनएच 333 व 333ए के झाझा-सोनो खंड में सड़क भूमि अधिग्रहण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी. बासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि और एनओसी की स्थिति, पंचायत भवन निर्माण की बाधाएं, नल-जल योजना में प्रगति, महिला संवाद कार्यक्रम, मोहल्ला संवाद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. जीविका डीपीएम ने बताया कि महिला संवाद के लिए निर्धारित सभी 1243 कार्यक्रम पूरे किए गए हैं तथा अब तक 30238 आकांक्षाओं में से 25736 का निष्पादन किया गया है. हालांकि कई विभागों द्वारा आकांक्षाएं लंबित रहने पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया. समीक्षा में डीएम ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मोबाइल टावर की स्थापना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, धान अधिप्राप्ति, न्यायालय वाद (सीडब्लुजेसी / एमजेसी व एक्साइज कोर्ट), सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना, पीएम सूर्य घर योजना जैसे विषयों पर भी समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाए. बैठक में एडीएम, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ, डीसीएलआर, नजारत उप समाहर्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel