झाझा. थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी बाबूलाल प्रसाद यादव ने आपसी विवाद में पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मैं अपनी जमीन को दो फीट छोड़कर मकान बनाया. जब मैं अपना घर की ढलाई करवा रहा था. तभी मेरे बगल के पंकज यादव समेत आधा दर्जन से अधिक लोग आकर मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर मुझे घायल कर दिया. घटना को लेकर गांव में पंचायती भी हुआ. लेकिन वे लोग पंचायती मानने से इनकार कर दिया. इस बाबत जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है