15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीलर पर कम अनाज देने का लगाया आरोप, एसडीओ को दिया आवेदन

प्रखंड के भीमाइन इन पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर कम अनाज देने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है.

खैरा. प्रखंड के भीमाइन इन पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर कम अनाज देने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन लिखा है. इसे लेकर भीमाइन पंचायत के चौकीटांड़, बड़ाबांध, दयालडीह सहित कई अन्य गांव के लोगों ने एसडीओ को आवेदन लिखा है. ग्रामीण जलधार यादव, प्रमोद यादव, बच्ची देवी, सरिता देवी, सरोज देवी, रूबी देवी, भरत यादव, चेतन यादव, शबाना खातून, सबुजा खातून, मरजिया खातून निजामुल मियां, रजिया खातून, दिलवार खातून, जाकिर हुसैन मो निजाम सहित अन्य लोगों ने अपने आवेदन में लिखा है कि उनके स्थानीय जन वितरण प्रणाली विक्रेता की मृत्यु के बाद हमारा राशन डीलर धर्मशिला कुमारी को टैग कर दिया गया है. धर्मशिला कुमारी का पति संतोष दास के द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो राशन के दर से हमारा बायोमेट्रिक लिया जाता है, लेकिन 4 किलो राशन ही दिया जाता है. विरोध करने पर हमारे साथ गाली-गलौज करते हुए डीलर का पति मारपीट पर उतारू हो जाता है. डीलर के द्वारा यह कहा जाता है कि हमें वरीय पदाधिकारी को प्रति क्विंटल की दर से पैसे देने पड़ते हैं, इसलिए हम कम अनाज ही देंगे. तुम लोगों को जहां जाना है जाओ. यह दोनों पति-पत्नी पब्लिक का अनाज औने पौने दाम में खरीद कर उसे कालाबाजारी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने मामले में गंभीरता से जांच करते हुए डॉलर पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel