10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़िला से अवैध हथियार व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

शेखपुरा जिले में दर्ज एक मामले के अनुसंधान में गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुड़िला गांव में कार्रवाई करने पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

जमुई. शेखपुरा जिले में दर्ज एक मामले के अनुसंधान में गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुड़िला गांव में कार्रवाई करने पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुड़िला गांव निवासी ड्रेस साव के पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने युवक के पास से दो कट्टा व दो मिसफायर कारतूस को भी बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि शेखपुरा थाना कांड संख्या 11/25 के मामले में कार्रवाई करने के लिए पुलिस की एक टीम गिद्धौर आयी थी. इस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में उक्त टीम गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुड़िला गांव पहुंची थी. जैसे ही पुलिस गांव पहुंची तो ड्रेस साव का छोटा बेटा श्रवण कुमार पुलिस को देखते ही हथियार छुपा कर घर से भागने लगा. पुलिस की टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. इस दौरान जब उसके घर की तलाशी ली गयी तब उसके घर से एक बड़ा तथा एक छोटा देसी कट्टा एवं दो मिसफायर कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार श्रवण कुमार से जब हथियार के बारे में पूछताछ की गयी तब उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि हथियार बरामदगी को लेकर गिद्धौर थाना में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. छापेमारी दल में गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक आयुषी, जिला आसूचना इकाई के कर्मी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel