10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकंदरा-जमुई मार्ग पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से महिला के दोनों पैर कटे

एनएच-333ए सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के बलुआडीह मोड़ के समीप सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा में देवघर से पूजा कर लौट रही धधौर गांव निवासी 50 वर्षीय रीता देवी ट्रक की चपेट में आ गयी.

सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग को धधौर गांव के समीप करीब आधे घंटे तक किया जाम सिकंदरा. एनएच-333ए सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के बलुआडीह मोड़ के समीप सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा में देवघर से पूजा कर लौट रही धधौर गांव निवासी 50 वर्षीय रीता देवी ट्रक की चपेट में आ गयी. जिससे उनके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. अस्पताल में चिकित्सकों को घायल महिला का दोनों पैर काटना पड़ा. जानकारी के अनुसार, रीता देवी बस से देवघर से लौट रही थीं. बलुआडीह चौक पर बस से उतरने के बाद जैसे ही उन्होंने सड़क पार करना चाहा, पीछे से तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गयी. चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया. घायल महिला को परिजन तत्काल जमुई के एक निजी क्लिनिक ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि दोनों पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. मजबूरी में डॉक्टरों ने दोनों पैर काटने का निर्णय लिया. हादसे की खबर मिलते ही धधौर गांव और आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों ने सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग को धधौर गांव के समीप करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. ग्रामीणों ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel