खैरा. नवरात्रि के सातवें दिन आज खैरा दुर्गा मंदिर में बेलभरनी शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर पूजा समिति के द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी है. आज शाम इस जुलूस में ढोल-नगाड़े गाजे-बाजे के साथ लोग शामिल होंगे. गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक खैरा दुर्गा मंदिर की धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता इतनी है कि यहां हर साल लाख से भी अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पार्किंग, पानी, शौचालय और खाने-पीने की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बीते 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का आरंभ हो गया था. इसके सातवें दिन आज 29 सितंबर को मां बेलभरनी की पूजा होगी, जो मंदिर परिसर से शुरू होकर नवडीहा गांव तक जायेगी. इसके बाद वापस वहां से यह शोभायात्रा मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचेगा. इसके अगले दिन दुर्गा पूजा के तीन दिवसीय मेले का भी शुभारंभ किया जायेगा. अष्टमी के दिन महिलाएं खोंईचा भरेंगी, जबकि देर रात से मंदिर में बलि की परंपरा निभाई जाएगी, जो इस मंदिर का एक प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान है. नवमीं तक यहां हजारों बकरों की बलि दी जाती है, जो इस क्षेत्र की अनूठी परंपरा का हिस्सा है. मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन मेले को सफल बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

