झाझा . थाना क्षेत्र के कानन गांव में शनिवार रात्रि को रसोई में रखा गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया. भयंकर आवाज होने के कारण घर में अफरा-तफरी मच गयी. अर्धरात्रि में हुए इस आवाज से आसपास के लोगों की भी नींद खुल गई .हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुई. गृहस्वामी धूलेश्वर यादव उर्फ डालो ने बताया कि बीते शनिवार देर रात्रि लगभग 10:00 बजे हम लोग खाना खाकर गैस सिलेंडर बंदकर सो गये. मध्य रात्रि में भयंकर आवाज होने से अचानक से सभी लोग जगे और किचन में जाकर देखा तो सिलेंडर फट गया था. और आग लगने से किचन में रखा बर्तन, फर्नीचर, इसके अलावा आसपास के कुछ सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये की क्षति हुई है. जोरदार धमाके होने से आसपास के घर के ग्रामीण भी इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि घटना के समय सभी लोग किचन से दूर थे. गृहस्वामी ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

