खैरा. प्रखंड क्षेत्र के चुआं पंचायत अंतर्गत केवाल फरियता गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में दंपती घायल हो गये. घटना की लेकर पीड़िता गीता देवी ने खैरा थाने में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गीता देवी ने बताया कि मेरे पति साकिन्द्र यादव खेत में हल चला रहे थे. इसी दौरान गांव के ही जगदेव यादव, मिंटू यादव और खिरिया देवी वहां पहुंचे और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. गीता देवी ने बताया कि जब वह अपने पति को बचाने पहुंचीं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. महिला ने आरोप लगाया कि हमलावरों के पास लाठी-डंडे के अलावा एक के हाथ में तलवार भी थी. हालात बिगड़ते देख उन्होंने हल-बैल को खोलकर किसी तरह अपनी जान बचाई और घर चली गयी. पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. गीता देवी का कहना है कि आरोपी पक्ष के लोग बार-बार उनके परिवार के साथ ऐसी हरकतें करते हैं, जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया है. गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

