सोनो. एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर डुमरी में सामने से आ रहे वाहन की ठोकर से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार दोपहर की है. घायल सोनो प्रखंड के बुझायत गांव निवासी आंगनबाड़ी सेविका प्रेमलता कुमारी व उनके पति शैलेन्द्र सिंह है. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल पति पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. घटना के संदर्भ में घायल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता बताया कि वह अपने पति के साथ पोषाहार के लिए बैंक से राशि लेने आये थे. वहीं घटना के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है