10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका छात्रावास का उद्घाटन

एक सौ बेड वाले बालिका छात्रावास का विधायक ने किया उद्घाटन सोनो : प्रखंड के दूरस्थ इलाके की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व गरीब लड़कियों अब आठवीं वर्ग से आगे की पढ़ाई भी प्रखंड मुख्यालय में रहकर निर्बाध जारी रख सकेंगी व अपने सपनों को पंख दे सकेंगी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत लगभग […]

एक सौ बेड वाले बालिका छात्रावास का विधायक ने किया उद्घाटन

सोनो : प्रखंड के दूरस्थ इलाके की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व गरीब लड़कियों अब आठवीं वर्ग से आगे की पढ़ाई भी प्रखंड मुख्यालय में रहकर निर्बाध जारी रख सकेंगी व अपने सपनों को पंख दे सकेंगी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत लगभग डेढ़ करोड़ की लगत से बने एक सौ बेड वाले बालिका छात्रावास का उद्घाटन स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने करते हुए छात्रावास की बालिकाओं को समर्पित किया.
विधायक ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए अभिभावकों से अपील की कि बच्चियों को अवश्य शिक्षित करें. उन्होंने बालिकाओं की पढ़ाई में आनेवाली समस्याओं को दूर करने का भी भरोसा दिया. मौके पर डीपीओ स्थापना कांशीलाल पासवान ने कहा कि यह छात्रावास उच्च विद्यालय प्रशासन की देखरेख में अच्छी तरह फले-फूलेगा क्योंकि इस विद्यालय का इतिहास बेहद स्वच्छ व स्वर्णिम रहा है. राजद नेता विजय शंकर यादव ने आश्वस्त किया कि विद्यालय व छात्रावास के विकास में आनेवाली सभी अडचनों को दूर किया जायेगा.
पूर्व प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय ने कहा कि हमारे क्षेत्र की एससी व एसटी वर्ग की लड़कियों को यहां निःशुल्क रहने-खाने के अलावे तमाम सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. सभा को अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह, चकाई के श्यामसुंदर राय, बलराम प्रसाद मंडल, मो रियासत हसन, रामचरित्र मंडल, त्रिभुज सिंह ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें