जमुई : मंडल कारा के समक्ष गुरुवार देर संध्या कैदियों के परिजनों ने हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने बताया कि कोर्ट से जमानत मिलने पर हमलोग अपने परिजनों को रिसीव करने को लेकर यहां आये थे. देर संध्या हो जाने के उपरांत भी जेल प्रशासन की ओर से हमारे लोगों को गेट से बाहर नहीं किया जा रहा है. हालांकि लोगों के हो-हल्ला करने के बाद मीडिया कर्मी को पहुंचते देख जेल
Advertisement
आक्रोशित परिजनों ने जेल गेट पर किया हंगामा
जमुई : मंडल कारा के समक्ष गुरुवार देर संध्या कैदियों के परिजनों ने हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने बताया कि कोर्ट से जमानत मिलने पर हमलोग अपने परिजनों को रिसीव करने को लेकर यहां आये थे. देर संध्या हो जाने के उपरांत भी जेल प्रशासन की ओर से हमारे लोगों को गेट से बाहर नहीं […]
आक्रोशित परिजनों ने…
कर्मियों ने जमानत पाये लोगों को बाहर करने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया, तभी लोग शांत हुए. काराधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. जानकारी लेकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
जेल गेट पर हंगामा कर रहे लोगों में प्यारेपुर निवासी विकास कुमार, गिद्धौर के कपिल राम, पवन कुमार, सुधीर कुमार, झाझा निवासी संजय यादव, पविया देवी आदि ने बताया कि पुलिस ने ताड़ी पीने के आरोप में बीते नौ मई को अलग-अलग क्षेत्रों से 25 लोगों को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को जमानत होने के बाद भी सभी लोगों को कारा प्रशासन की ओर से नहीं छोड़ा जा रहा है. उन्हें छोड़ने के एवज में प्रति व्यक्ति एक-एक हजार रुपये की मांग की जा रही है. हम अपने आदमी को ले जाने को लेकर घंटों से यहां खड़े हैं. जेल कर्मी की ओर से कहा जा रहा है कि जब तक राशि नहीं दोगे, तो हम तुम्हारे लोगों को गेट से बाहर नहीं करेंगे.
ताड़ी पीने के आरोप में 25 लोगों को किया गया था गिरफ्तार
जमानत के बाद भी जेल कर्मी नहीं छोड़ रहे थे आरोपितों को
परिजनों ने जेल कर्मियों पर लगाया रुपये वसूली का आरोप
काराधीक्षक ने दिया दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement