जमुई : बिहार के जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना के सिजुआ गांव में एक व्यक्ति के अपनी पत्नी की विदाई को लेकर हुए आज हुए विवाद के दौरान अपने साला और उसके एक दोस्त की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे उसके साले के दोस्त की मौत हो गयी. लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष दूबे देवगुरु ने बताया कि मृतक का नाम नीतीश कुमार (10) है जो कि सिजुआ गांव निवासी राजकुमार कोडा के पुत्र हैं.
उन्होंने बताया कि धमनकुंडा गांव निवासी और शराबी तेतर कोडा अपनी पत्नी की पिटाई किया करता था. जिससे तंग आकर उसकी पत्नी अपने मायके सिजुआ गांव चली आयी थी. दूबे ने बताया कि तेतर कोडा अपनी पत्नी की विदाई को लेकर अपने ससुराल आया हुआ था और वह आज अपने साला चंदन कुमार (12) और उसके दोस्त नीतीश कुमार को चिरौंजी का फल खिलाने के बहाने पास के सोनवरवा जंगल ले गया.
#BIHAR : जमुई में पेड़ से टकरायी कार, दुल्हा-दुल्हन सहित 4 घायल, दुल्हन की स्थिति गंभीर
जंगल में उसने जब अपने साले से अपनी पत्नी की विदाई के लिए अपने परिवार के लोगों पर दबाव बनाने केे लिए कहने पर चंदन ने यह कहते हुए कि शराब के नशे में आप मेरी बहन की पिटाई करते हैं, इनकार करने पर तेतर डंडे से चंदन और नीतीश की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे नीतीश की मौत हो गयी, जबकि चंदन को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिहार : मधुबनी में सरकारी जमीन पर मकान बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, 9 घायल
उन्होंने बताया कि तेतर कोडा जो कि शराब के नशे में था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और नीतीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.