14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : माओवादियों ने बरहट प्रखंड कार्यालय को बम से उड़ाया, सभी स्टेशनों पर बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

जमुई :बिहारकेजमुईजिलेमें माओवादियों ने देर रात बरहट प्रखंड कार्यालयको बम से उड़ा दिया. जानकारी के मुताबिक भवन को भारी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल सीआरपीएफ की डॉग स्क्वायड टीममौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटगयी है. बंदी का रेल परिचालन पर भी असर देखने को मिला. माओवादियों ने जमालपुर-किउल रेलखंड पर रेल परिचालन को बाधित कर दिया. […]

जमुई :बिहारकेजमुईजिलेमें माओवादियों ने देर रात बरहट प्रखंड कार्यालयको बम से उड़ा दिया. जानकारी के मुताबिक भवन को भारी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल सीआरपीएफ की डॉग स्क्वायड टीममौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटगयी है. बंदी का रेल परिचालन पर भी असर देखने को मिला. माओवादियों ने जमालपुर-किउल रेलखंड पर रेल परिचालन को बाधित कर दिया. रेलखंड के उरैन स्टेशन के कजरा के पासमाओवादियों ने सिग्नल मैन को बंधक बना लिया.

माओवादियोंने 48 घंटे के बिहार बंद के पहले दिन इस घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मंत्री विजय प्रकाश एवं बांका के सांसद जयप्रकाश यादव का आवास है. इसी आसपास सीआरपीएफ का कैंप भी स्थित है.

वहीं,नक्सलियों के दो दिवसीय बंदी का रेल परिचालन पर खासा असर देखने को मिला. बंदी को लेकर सोमवार को जमालपुर-किउल रेलखंड पर नक्सलियों ने रेल यातायात को बाधित कर दिया. रेलखंड के उरैन स्टेशन के कजरा के पास नक्सलियों ने सिग्नल मैन को बंधक बना लिया. नक्सलियों के सिग्नल मैन को बंधक बनाए जाने से रूट पर ट्रेनों का परिचालन खासा बाधित रहा आैर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं.

पांच घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों के परिचालन के बाधित रहने के कारण मनकटठा स्टेशन पर ब्रहम्पुत्र मेल के यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. यात्रियों के हंगामे के बाद ट्रेन को किउल स्टेशन तक लाया गया.

– मुंगेर में माओवादियों के बंद का असर, खड़गपुर-तारापुर-जमुई मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप.

– भागलपुर में रेल परिचालन पर असर, मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस व राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी घंटों लेट.

– औरंगाबाद के ढिबरा में माओवादियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से विस्फोट किया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.

– औरंगाबाद में बैंकों को रखा गया बंद.

– नक्सली बंद के मद्देनजर रेल पुलिस अलर्ट, सभी स्टेशनों पर बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

गौर हो कि जमुई में पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में हुई माओवादी लीडर चिराग दा की मौत के विरोध में माओवादियों ने 15 व 16 फरवरी को पूर्वी बिहार बंद रखने का एलान किया है. माओवादियों की इस घोषणा के बाद से ही जिला पुलिस ने सभी अनुमंडलों को अलर्ट कर दिया है. बिहार-झारखंड सीमावर्ती इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गयी है. एसएसपी गरिमा मल्लिक ने सभी थानों को संपर्क में रहने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें