झाझा . आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर रविवार को एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में झाझा थाना में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की देखरेख में गुंडा परेड करायी गयी. इस दौरान 48 गुडों की पहचान हुई. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि चुनाव को देखते हुए किसी भी हाल में सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ने और इस तरह के गतिविधियों में शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक लोग अपनी-अपनी पहचान देकर थाना को सूचित करें. कहां रहेंगे, क्या स्थिति है, प्रत्येक दिन आपलोगों को थाना को सूचना देनी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि अभी गुंडा परेड हुए हैं. जिसमें 48 लोगों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी और छानबीन की जा रही है. कई और लोग ऐसे हैं जिन्हें चुनाव के समय जिलाबदर भी किया जायेगा. उसकी तैयारी चल रही है मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

