जमुई. विश्व रक्तदाता दिवस के पावन अवसर पर प्रबोध जन सेवा संस्थान की जमुई इकाई की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें कुल 48 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. यह शिविर रविवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की भागीदारी देखने को मिली. शिविर का उदघाटन संस्थान सचिव सुमन सौरभ, सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर पहले 14 जून को प्रस्तावित था, किंतु कुछ प्रशासनिक कारणों से इसकी तिथि परिवर्तित कर 15 जून (रविवार) को निर्धारित की गयी. शिविर का प्रबंधन और समन्वय रौशन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने जिला सचिव विनोद कुमार, शिवजीत सिंह, हरेराम सिंह, अनिकेत कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य संस्थान के समर्पित साथियों के सहयोग से पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया. ब्लड बैंक, जमुई स्टाफ के ब्लड बैंक इंचार्ज अरुण कुमार, मंतोष कुमार, बलजीत पासवान, विक्की कुमार, ज्योति कुमारी व अन्य ने प्रबोध जन सेवा संस्थान की प्रशंसा की.
रक्त दान करने मन को मिली शांति
शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले कई युवाओं ने कहा कि उन्हें शुरुआत में थोड़ा डर था, लेकिन जैसे ही उन्होंने रक्तदान किया, एक अलग आत्मसंतोष और गर्व की अनुभूति हुई. एक छात्र ने कहा, “मैंने आज महसूस किया कि इंसानियत क्या होती है. किसी अनजान की जान बचाने के लिए दिया गया यह रक्त शायद मेरे जीवन की सबसे उपयोगी भेंट होगी.”दिव्यांग व महिला रक्तदाताओं ने भी शिविर में भाग लिया. उन्हें देखकर अन्य महिलाएं भी प्रेरित हुईं और आने वाले शिविरों में भाग लेने की इच्छा जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

