चंद्रमंडीह-चकाई . चकाई शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 196 पर बुधवार को भाजपा जिला मंत्री शालिग्राम पांडेय की अध्यक्षता में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. जयंती कार्यक्रम में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष साधना सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी. मौके पर साधना सिंह ने कहा कि जनता के प्रति समर्पण और अटूट प्रेम रखने वाली लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को उनकी वीरता, कुशल नेतृत्व एवं सादगी के लिए हमेशा स्मरण किया जायेगा. वे नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति एवं शासन व्यवस्था में जनकल्याण को प्रोत्साहित करने वाली लोकमाता थी. वहीं भाजपा जिला मंत्री शालिग्राम पांडेय नें कहा कि हम सभी को उनके किये गये संघर्षों से सीख लेते हुए भारत माता की सेवा में अपना हरसंभव योगदान देना चाहिए. मौके पर जिला प्रवक्ता धर्मवीर आनंद, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमित कुमार दुबे, महिला मोर्चा की गीता देवी, अमरनाथ तिवारी, पवन वर्णवाल, कन्हैया सिंह, अनीता पांडेय, लीलो साह, संयोग केशरी, सुमन केशरी मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि साधना सिंह को अनीता पांडेय एवं गीता देवी द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

