जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के 25 केंद्रों पर गुरुवार को अंतिम दिन इंटर विज्ञान,कला और वाणिज्य संकाय की परीक्षा ली गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि प्रथम पाली में गृह विज्ञान और अर्थशास्त्र का परीक्षा हुई. इसमें 3760 छात्र में से 3631 छात्र उपस्थित हुए. प्रथम पाली में कुल 129 छात्र अनुपस्थित रहे.
Advertisement
अंतिम दिन दोनों पाली में कुल 507 छात्र रहे अनुपस्थित
जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के 25 केंद्रों पर गुरुवार को अंतिम दिन इंटर विज्ञान,कला और वाणिज्य संकाय की परीक्षा ली गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि प्रथम पाली में गृह विज्ञान और अर्थशास्त्र का परीक्षा हुई. इसमें 3760 छात्र में से 3631 छात्र उपस्थित हुए. प्रथम […]
वहीं द्वितीय पाली में मातृभाषा और लेखाशास्त्र का परीक्षा में 10650 छात्र में से 10272 छात्र उपस्थित रहे. कुल 378 छात्र अनुपस्थित रह गये. द्वितीय पाली में प्लस टू महाराजा चंद्रचूर विद्या मंदिर गिद्धौर में कदाचार के आरोप में एक छात्र को निष्कासित किया गया. परीक्षा के दौरान शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी केंद्र पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल का तैनाती की गयी थी.
परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ इनामुल हक मैगनु, अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान समेत दर्जनों पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर घूमकर जायजा लेते दिखे. परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के भीड़ के कारण बाजार में जाम से स्थिति देखी गयी. गिद्धौर. इंटरमीडिएट की परीक्षा के अंतिम दिन गुरुवार को प्रखंड के दोनों केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गयी.
प्लस टू महाराजा चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर में परीक्षा के प्रथम पाली में होम साइंस विषय की परीक्षा में 09 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. वहीं परीक्षा की दूसरी पाली में आयोजित विषय की परीक्षा में 467 छात्र छात्राओं ने भाग लिया व 14 अनुपस्थित रहे. इधर प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में आयोजित प्रथम पाली में कला संकाय के होम साइंस विषय की परीक्षा में 07 व वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र के 08 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं द्वितीय पाली में आयोजित कला संकाय के लैंगुएज अंग्रेजी के कुल 409 में 397 छात्र उपस्थित हुए व 12 अनुपस्थित पाये गये.
उर्दू के 04 छात्र उपस्थित थे. वहीं वाणिज्य संकाय के एकाउंटेंसी विषय में 14 छात्र उपस्थित थे. बताते चलें कि संबंधित दोनो परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक मो मंजूर आलम एवं ध्रुब कुमार पांडेय की निगरानी व दंडाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा एवं बीडीओ गोपाल कृष्णन एवं जोनल मजिस्ट्रेट की कड़ी निगरानी व पुलिस पदाधिकारी अनि किसुन राय एवं सअनि मो सब्बीर अहमद सहित पुलिस बल के जवानों की कड़ी निगरानी में इंटरमीडिएट की परीक्षा अंतिम दिन सम्पन्न हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement