जमुई : अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. इनामुल हक मैगनु की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर निर्देश देते पुलिस अधीक्षक ने डा. इनामुल हक ने कहा कि सबसे पहले आर्थिक अपराध पर रोक लगाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि चोरी, वाहन चोरी, लूटपाट, डकैती, रंगदारी, फिरौती के लिए अपहरण समेत विभिन्न घटनाओं पर अविलंब रोक लगाएं.
Advertisement
चोरी, डकैती व लूटपाट समेत अन्य अपराधों पर अविलंब लगाएं रोक
जमुई : अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. इनामुल हक मैगनु की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर निर्देश देते पुलिस अधीक्षक ने डा. इनामुल हक ने कहा कि सबसे पहले आर्थिक अपराध पर रोक लगाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि चोरी, वाहन चोरी, लूटपाट, डकैती, […]
मंडल कारा में बंद सभी कैदियों को प्रत्येक दिन नियमित रूप से भोजन मिलना चाहिए. इसकी शिकायत किसी भी कीमत पर नहीं मिलनी चाहिए कि कैदी को सही तरीके से भोजन नहीं मिल रहा है. कोई भी थानाध्यक्ष न्यायालय द्वारा वाहन छोड़ने के आदेश के पश्चात वाहनों की समुचित कागजात की जांच करके ही उन्हें छोड़ना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जगह जगह पर मुस्तैदी के साथ वाहन चेकिंग करें और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करें.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दिन किसी भी कीमत पर थाना अथवा बैंक को खाली नहीं छोड़े, क्योंकि इस दिन अपराधियों के द्वारा का का फायदा उठाकर किसी भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. प्रत्येक दिन नियमित रूप से सभी थानाध्यक्ष बैंक की जांच करें और उसके बारे में व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दें.
शराब तथा बालू के कारोबार पर भी पूरी नजर रखें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. शराब अथवा बालू के कारोबार में कोई भी पुलिस पदाधिकारी लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी समुचित कदम उठाया जायेगा.
जेल में बंद अपराधियों और नक्सलियों की गिरफ्तारी किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए, इसके लिए भी समुचित कदम उठाएं. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी समुचित कदम उठाएं नक्सलियों के खिलाफ भी सर्च अभियान चलाएं. मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement