21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े तीन घंटे बाद एसपी के पहुंचने पर शांत हुए लोग, खुला जाम, जांच बाद होगी कार्रवाई

गुलशन कश्यप, खैरा : मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच उपजे विवाद के बाद आक्रोशित पूर्णा खैरा के ग्रामीणों ने बीते सोमवार देर शाम 10:00 बजे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. जाम के करीब साढे 3 घंटे बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु के घटनास्थल पर पहुंचने तथा लोगों को समझा-बुझाकर […]

गुलशन कश्यप, खैरा : मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच उपजे विवाद के बाद आक्रोशित पूर्णा खैरा के ग्रामीणों ने बीते सोमवार देर शाम 10:00 बजे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. जाम के करीब साढे 3 घंटे बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु के घटनास्थल पर पहुंचने तथा लोगों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए तथा सड़क जाम हटाया जा सका. बताते चलें कि पूर्णा खैरा आहार के समीप मछली मारने को लेकर बीते रविवार को खैरा तथा पूर्णा खैरा गांव के कुछ युवकों के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई थी.

जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधि और पुलिस पदाधिकारियों की पहल के बाद मामला को सुलझा लिया गया था तथा लोगों को समझा बुझा दिया गया था. बाद में बीते सोमवार शाम पूर्णा खैरा गांव निवासी एक युवक की खैरा में पिटाई करने के बाद पूर्णा खैरा के ग्रामीण उग्र हो गये तथा संध्या 6:30 बजे के करीब खैरा-आमीन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था.
जिसके बाद थानाध्यक्ष विनोद राम लगातार लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे पर आक्रोशित लोग सब शांत नहीं हुए तब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह तथा अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाया बुझाया. करीब 1 घंटे के बाद भी जब लोग शांत नहीं हुए तब पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु जाम स्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
जाम हटवाने खुद सड़क पर उतर गए पुलिस कप्तान
खैरा. जाम के दौरान लोगों की परेशानी को देख मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान डॉ इनामुल हक मेंगनु ने खुद मोर्चा संभाल लिया तथा जाम में फंसी गाड़ियों को एक-एक कर बाहर निकालने लगे. एसपी डॉ मेंगनु जाम कर रहे लोगों को समझाने जाम स्थल पर पहुंचे थे. पर इससे पहले कि वह जाम कर रहे लोगों से बात करते उन्होंने जाम में फंसी गाड़ियों की लंबी कतार देखी तथा दूसरी तरफ से ही गाड़ियों को हटाना शुरू किया.
धीरे-धीरे सड़क पर से गाड़ियों का दबाव कम होना शुरू हुआ तथा सड़क को सुचारू बनाया जा सका. इस दौरान कई गाड़ियों को जमुई के रास्ते सिकंदरा भेजा गया. वही बाद में समझा-बुझाकर पुलिस अधीक्षक ने लोगों को भी शांत कराया तथा उक्त मार्ग पर आवागमन शुरू किया जा सका.
जाम के दौरान परेशान दिखे लोग, महिलाओं और बच्चों को हुई अधिक परेशानी
खैरा. मारपीट के विरोध में खैरा-आमीन पथ को पूर्णा खैरा गांव के समीप जाम किए जाने के दौरान दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया तथा हजारों गाड़ियां दोनों ओर से जाम में फस गई. शाम 6:30 बजे से देर शाम 10:00 बजे तक लगातार मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहने के कारण धीरे-धीरे गाड़ियों की संख्या बढ़ती चली गई.
हालांकि कुछ उपद्रवी युवकों के द्वारा जाम में फंसी गाड़ियों को वापस लौटने से भी रोका जा रहा था जिस कारण उक्त स्थान पर और भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वही मुंडन का मुहूर्त होने के कारण अत्यधिक गाड़ियां देवघर, देव आदि देवस्थलों से मुंडन कराकर लौट रही थी तथा अन्य गाड़ियां भी जाम में खड़ी हो गई.
लगातार लंबा जाम रहने के कारण औरतों, लड़कियों और बच्चों को खासी परेशानी हुई. इस दौरान जाम खुलने की उम्मीद नहीं देख लोग सड़क पर ही आराम करने लगे. लोग लगातार जाम की स्थिति का जायजा लेते दिखे. वहीं बाजार दूर होने के कारण लोगों को पानी और भोजन के लिए भी परेशान होना पड़ा. अंधेरा होने के कारण भी लोग काफी परेशान दिखे.
एएसआई बृजमोहन सिंह पर जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसपी
खैरा. पूर्णा खैरा के ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन के दौरान खैरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक बृज मोहन सिंह द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के आरोप में उक्त पदाधिकारी पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.
इस बाबत पूछे जाने पर एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया है, पर इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. उक्त पदाधिकारी पर लगे आरोपों की जांच के बाद अगर उसमें सत्यता पाई जाएगी तब उन पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण जिस वीडियो को आधार बताकर उक्त अवर निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, उसके आधार पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है. जांच के बाद जो भी चीजें सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि एएसआई बृज मोहन सिंह शराब के नशे में धुत होकर जाम स्थल पर पहुंचे थे तथा मारपीट पीड़ित बिंदु सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह ने भी कहा कि किसी भी पदाधिकारी के द्वारा अगर ऐसी कोई हरकत की जाती है जिससे पुलिस की छवि खराब होती है तब उन पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.
चार वर्षों से खैरा में ही पदस्थापित हैं बृजमोहन सिंह, हुए थे निलंबित
बताते चलें कि खैरा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक बृज मोहन सिंह 4 वर्षों से भी अधिक समय से खैरा थाना में ही पदस्थापित हैं. जबकि नियमानुसार 3 वर्ष से अधिक की अवधि तक किसी पदाधिकारी का पदस्थापन लगातार एक थाने में नहीं किया जाता है.
इसके अलावा पूर्व में खैरा थाना हाजत से दो कैदी फरार हुए थे इस मामले में भी बृजमोहन सिंह को निलंबित किया गया था. पर बाद में उनका निलंबन वापस कर उनका पदस्थापन पुनः खैरा थाना में ही कर दिया गया था तथा वह तब से लगातार खैरा थाना में ही पदस्थापित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें