30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में सौहार्द बनाये रखना प्राथमिकता : इनामुल

जमुई : भारतीयता हमारा सबसे बड़ा धर्म है, इसके बाद ही हम खुद को अपने राज्यों के हिसाब से देख सकते हैं. उक्त बातें नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने अपने पदस्थापन के बाद कहीं. गौरतलब है कि डॉ. मेंगनु ने सोमवार को जमुई के नए पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपना […]

जमुई : भारतीयता हमारा सबसे बड़ा धर्म है, इसके बाद ही हम खुद को अपने राज्यों के हिसाब से देख सकते हैं. उक्त बातें नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने अपने पदस्थापन के बाद कहीं. गौरतलब है कि डॉ. मेंगनु ने सोमवार को जमुई के नए पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया.

इसके उपरांत उन्होंने कहा कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना मेरी प्राथमिकता होगी. साथ ही जिले में निष्पक्ष और पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग करना मेरी प्राथमिकताओं में शुमार रहेगा. जमुई के नए पुलिस कप्तान ने कहा कि हमारा संविधान हमें आपस में प्यार करना सिखाता है तथा सभी धर्म भी एक दूसरे से प्यार करने की ही सीख देते हैं.
इसके अलावा जिले में ऐसी किसी तरह की स्थिति उत्पन्न ना हो यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है. जिले में नक्सलवाद को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा जन्म कश्मीर में हुआ है तथा यह परिस्थिति मेरे लिए नई नहीं है. एसपी डॉ. मेंगनु ने कहा कि मुझे मौका मिला है तो मेरा प्रयास यही रहेगा कि मैं अच्छे से लोगों के हित में काम कर सकूं.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा का त्यौहार काफी नजदीक है तथा इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की करते हुए कहा कि त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाएं, बतातें चलें कि जमुई के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी का तबादला वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में किया गया है. जिसके बाद डॉ मेंगनु ने सोमवार को जमुई जिले का पदभार ग्रहण किया है.
एसपी जे रेड्डी को दी गयी विदाई
बरहट. पुलिस आरक्षी केंद्र जमुई में सोमवार को निवर्तमान पुलिस अधिक्षक जे रेड्डी को पुलिस जवानों और पदाधिकारियों ने विदाई दिया. इस दौरान भाव-विह्वल होते हुए निवर्तमान पुलिस अधिक्षक जे रेड्डी ने कहा कि जमुई जिला मुझे सदैव याद रहेगा.
यहां के लोग और पदाधिकारियों से मिला सहयोग मैं कभी भी भूल नहीं पाउंगा. इस दौरान उपस्थित वर्तमान पुलिस अधिक्षक डा इमामुल हक मेंगनु ने भी उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर मुख्यालय पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बाबू लाल यादव, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, मेजर मो. यूनस, प्राची प्रवर राजीव कुमार, विशाल कुमार सहित कई पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें